असलम जावेद चैनल | Aslam Javed Channel
असलम जावेद चैनल | Aslam Javed Channel साहित्यकार की प्रसिद्धि के लिए आवश्यक है कि साहित्य समाज के पाठक तक पहुँच जाए। लगभग बीस वर्ष पहले तक साहित्य केवल उन्हीं पाठको तक पहुँच पाता था जो पढ़ाई-लिखाई करते थे, लेकिन वर्तमान में साहित्य समाज तक पहुँचना बहुत ही आसान हो गया है। पिछले कुछ सालो में आई क्रांति के कारण घर-घर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है परिणाम स्वरूप अधिक से अधिक लोग शोशल मीडिया पर मौजूद हैं या शोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं। कॉरोना काल के बाद शोशल मीडिया सबके जीवन का आवश्यक हिस्सा बन गया है। इसे अवसर के रूप में स्वीकार करते हुए असलम जावेद जी ने असलम जावेद चैनल की शुरूआत की है। वर्तमान के साहित्यकार कवि सम्मेल या मुशायरें के माध्यम से अपनी रचनाएँ समाज के सामने प्रस्तुत करते हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि कवि सम्मेलन या मुशायरें में लोगों की संख्या सीमित होती है जिस कारण साहित्यकार की रचनाएँ भी सीमित लोगों तक पहुँचती हैं लेकिन असलम जावेद चैनल के माध्यम से साहित्यकार को समाज के सामने लाये जाने की शुरूआत की है। कवि सम्मेल व मुशायरें के कार्यक्रम को असलम जावेद चैन...