संदेश

अप्रैल, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

असलम जावेद की कलम से - सैफी डे

चित्र
   असलम जावेद की कलम से   मुझे आज बहुत खुशी महसूस हो रही है ,  आज का प्रोग्राम अब तक के सब प्रोग्राम से कामयाब प्रोग्राम रहा मास्टर अली शेर सैफी साहब मैं आज एक बुजुर्ग का किरदार निभाया और अपना  100%  दिया। आप आने वालों से मोहब्बत से पेश आए आपकी टीम का हर एक मेंबर हर एक साथी लोगों से बहुत मोहब्बत से पेश आए और सभी ने मेज़बान का किरदार निभाया। आज के प्रोग्राम में एनाउंसर से लेकर जिसने भी स्पीच दी उन सभी लोगों ने अपने और सामने वाले की टाइम की कीमत को समझा और एक-एक लम्हें का इस्तेमाल किया। मेरी दुआ है कि अल्लाह तबारक व ताला आपको और आपकी टीम को जिसने भी जिस तरह से भी आपके प्रोग्राम में आपकी मदद की है अल्लाह माज़िद कामयाबी और खैर दे।   प्रोग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका- मास्टर अली शेर सैफी - सरपरस्त प्रधान कल्लू खान सैफी - सदर (बीएसडीसी) एड. मुहम्मद सलीम सैफी - जनरल सेक्रेट्री अमीरुद्दीन सैफी – कैशियर प्रोग्राम इंचार्ज - जान मुहम्मद सैफी (पत्रकार) नेता - गयासुद्दीन सैफी   सैफी डे   बेस्ट सैफी डे कमेटी द्वारा हर साल की भांति इस साल भी  51  वा...