असलम जावेद की कलम से - सैफी डे

  




असलम जावेद की कलम से 

मुझे आज बहुत खुशी महसूस हो रही है, आज का प्रोग्राम अब तक के सब प्रोग्राम से कामयाब प्रोग्राम रहा मास्टर अली शेर सैफी साहब मैं आज एक बुजुर्ग का किरदार निभाया और अपना 100% दिया। आप आने वालों से मोहब्बत से पेश आए आपकी टीम का हर एक मेंबर हर एक साथी लोगों से बहुत मोहब्बत से पेश आए और सभी ने मेज़बान का किरदार निभाया। आज के प्रोग्राम में एनाउंसर से लेकर जिसने भी स्पीच दी उन सभी लोगों ने अपने और सामने वाले की टाइम की कीमत को समझा और एक-एक लम्हें का इस्तेमाल किया। मेरी दुआ है कि अल्लाह तबारक व ताला आपको और आपकी टीम को जिसने भी जिस तरह से भी आपके प्रोग्राम में आपकी मदद की है अल्लाह माज़िद कामयाबी और खैर दे।

 


प्रोग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका-

मास्टर अली शेर सैफी - सरपरस्त

प्रधान कल्लू खान सैफी - सदर (बीएसडीसी)

एड. मुहम्मद सलीम सैफी - जनरल सेक्रेट्री

अमीरुद्दीन सैफी – कैशियर

प्रोग्राम इंचार्ज - जान मुहम्मद सैफी (पत्रकार)

नेता - गयासुद्दीन सैफी

 

सैफी डे 

बेस्ट सैफी डे कमेटी द्वारा हर साल की भांति इस साल भी 51 वाँ सैफी डे अप्रैल 2025 को मनाया गया कुछ पुराने और कुछ नए लोगों ने शामिल होकर इस प्रोग्राम को चार चांद लगा दिए हैं। इस प्रोग्राम की कुछ तस्वीर ली गई है, जो आपसे साझा की जा रही है। हर एक का नाम मालूम नहीं है, इसीलिए मैं सारी तस्वीरें अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट कर रहा हूँ। सभी तस्वीरें पार्ट 1, पार्ट 2, पार्ट 3, इस तरह से पोस्ट की जाएगी तस्वीर सभी की हैं।





वीडियो भी बनाई गई हैं, वह वीडियो असलम जावेद पेज पर आपको मिलेगी फिलहाल में तस्वीर पोस्ट कर रहा हूँ। सैफी डे समारोह में शामिल होने वाले सभी हजरात को गोल्डन जुबली सैफी गाइड तोहफे में दी गई। प्रोग्राम के बाद तमाम अजीज औ अकारिब ने खाने का और पेठे की मिठाई का लुत्फ लिया 







तारीख  -  6 अप्रैल 2025

कार्यक्रम स्थल - राजेंद्र भवन दीन दयाल उपाध्याय मार्ग,  ITO नई दिल्ली 110002




by Aslam javed

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मलिकजादा जावेद: एक साहित्यकार की बेबाक कहानी और शायरी की दुनिया | Malikzada Javed: A writer's candid story and his world of poetry

मुख्तार अहमद का सफ़र-ए-हयात | The Life Journey of Mukhtar Ahmed